दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: युवाओं ने खुद अस्तौली गांव को लॉकडाउन कर यूं बनाई मिसाल - Corona virus

लॉकडाउन का असर ग्रेटर नोएडा के गांव अस्तौली में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. गांव के लोगों ने पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया है. गांव में आने वाले मुख्य रास्तों पर ग्रामीणों ने बैरिकेड लगा रखे है. किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री को बिल्कुल बंद कर दिया है. युवा खुद बैरिकेडिंग पर ड्यूटी दे रहे हैं.

Youth set an example by Astauli village Lockdown in Noida
अस्तौली गांव लॉकडाउन योग और व्यायाम

By

Published : Mar 30, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घर में ही रहें.

लॉकडाउन का असर ग्रेटर नोएडा के गांव अस्तौली में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. गांव के लोगों ने पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीणों ने अपने पैसों से ही थर्मल स्क्रीनिंग की मशीन खरीद रखी है. जिससे वे लोग आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं और उनका टेम्परेचर चेक करते हैं. अस्तौली गांव दूसरे गांवों के लिए एक मिसाल बन रहा है.

लोगों का टेंपरेचर चेक करते ग्रामीण युवा

गांव को लोगों ने किया लॉकडाउन

अस्तौली गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग करने वाले लोग कोई स्वास्थ विभाग के अधिकारी या कर्मचारी नही हैं, बल्कि वे अस्तौली गांव के युवा हैं. जिन्होंने खुद ही अपने गांव को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है. गांव के मुख्य रास्तों पर युवाओं ने खुद बैरिकेडिंग की है और उसपर खुद की ड्यूटी लगाई है. जोकि आने वालों को रोकते हैं.

अगर गांव का कोई व्यक्ति खेतों पर या किसी जरूरी काम से बाहर जा रहा है तो उसके वापस आने पर उसकी स्क्रीनिंग होती है. और उसको बिना सैनिटाइज किये गांव में घुसने नहीं दिया जाता. बाहर से आये किसी भी व्यक्ति की गांव में एंट्री की बिल्कुल मनाही है. ग्रामीण युवा किसी शासन-प्रशासन से कोई गुहार नहीं लगा रहे, बल्कि अपना दायित्व निभाते हुए खुद ही जिमेदारी उठा रहे हैं.


अस्तौली गांव अन्य गांवों और शहरों के लिए मिसाल बन रहा है. साथ ही लॉकडाउन में घरों से बाहर निकल रहे लोगों को इस गांव से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस गांव से सीखा जा सकता है कि इस आपदा के समय खुद की अपने गांव और देश की सुरक्षा कैसे की जाती है.


लोगों को दी गई योग की सलाह

वहीं गांव वालों ने लोगों को घर में रोकने के लिए एक अलग तरह का उपाय भी निकाला है. उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. उसमें युवाओं से कहा गया कि जो युवक अपने पर 100 डिप्स लगाकर वीडियो भेजेगा. उसको इनाम दिया जाएगा. जबकि महिला और बुजुर्गों से भी घर पर योग करने पर इनाम देने की घोषणा की गई है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details