नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि आए दिन कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त बैटरी फटने की वजह से लोग घायल हो गए. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है.
ग्रेटर नोएडा: जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक घायल - मोबाइल कंपनी
ग्रेटर नोएडा में जेब में रखा मोबाइल फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, दादरी कस्बे में रहने वाले एक युवक की जेब में रखा फोन अचानक फट गया. मोबाइल के फटने के कारण युवक का पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि युवक का पैर जल चुका था. अब पीड़ित युवक ने मोबाइल कंपनी के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई करने का मन बनाया है.
आपको बता दें कि इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं इसलिए मोबाइल का इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी है. क्योंकि मोबाइल की बैटरी गर्म होने के कारण अचानक फट जाती है जिससे घायल होने की अधिक संभावना रहती है.