दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कार पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो वायरल - कार पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो

दिल्ली एनसीआर में अक्सर स्टंट का वीडियो वायरल होते रहता है. अब ग्रेटर नोएडा से युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़के सड़कों पर कार और बाइक पर सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

noida news in hindi
स्टंट करते हुए युवाओं का वीडियो

By

Published : Sep 13, 2022, 4:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा से एक बार फिर युवकों का खतरनाक स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लड़के सड़कों पर कार और बाइक पर सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. बाइक पर बैठे एक युवक ने चलती बाइक पर दोनों हाथ छोड़कर अपनी टीशर्ट उतारते हुए स्टंट किया है. वीडियो ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा में इससे पहले भी कई बार स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए स्टंट करते हैं और वीडियो वायरल हो जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है और स्टंट करने वालों को जेल भेजा है, लेकिन स्टंट के शौकीन जान को जोखिम में डालने वाले युवा अभी भी बाज नहीं आ रहे और लगातार स्टंट का वीडियो बना रहे हैं.

स्टंट करते हुए युवाओं का वीडियो

ये भी पढ़ें :गाड़ियों पर स्टंट करने के मामले में 9 गिरफ्तार

हाल ही में ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों से स्टंट करने वाले नौ लोगों को दो अलग-अलग स्थानों से नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को भी सीज कर लिया था. ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में नॉलेज पार्क-3 स्थित ब्लू बेल होटल के सामने सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ी से स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया था और वाहन के स्वामी कुशाग्र सैन को भी गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिये ईटीवी भारत एप डाउनलोड करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details