नई दिल्ली:सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास चार नवंबर को एक युवक नाले में शराब के नशे में गिर गया था. उस वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद थाना फेज-2 और सेक्टर-39 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की गाड़ियों से युवक की खोजबीन की, लेकिन वो असफल रहे.
उस युवक का शव रविवार सुबह पानी में फूलने के कारण दिखाई दिया. थाना फेज-2 पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई. वह सलारपुर का रहने वाला है. युवक घर से भाई को यह बोलकर निकला था कि वो अभी आता है, लेकिन वो घर लौटा जरूर, लेकिन मृत अवस्था में.