दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में मल्टी लेवल पार्किंग से गिरकर युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी - सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस अभी इसे आत्महत्या मान रही है.

नोएडा में मल्टी लेवल पार्किंग से गिरकर युवक की मौत
नोएडा में मल्टी लेवल पार्किंग से गिरकर युवक की मौत

By

Published : Oct 14, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल से पुलिस को मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस घटना में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

नोएडा में मल्टी लेवल पार्किंग से गिरकर युवक की मौत

नोएडा के सेक्टर 18 ने बहुमंजिला पार्किंग बनाई गई है, जिससे शुक्रवार देर रात एक 18 साल के युवक के गिरने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मोबाइल के माध्यम से पहचान करने का प्रयास कर रही है, पर फोन लॉक होने के चलते उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. इस घटना में मृतक द्वारा आत्महत्या की गई या उसे बहुमंजिला इमारत से धक्का दिया गया सहित कई पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के आत्महत्या करने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे और मौके पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी की जा रही है. मृतक के पास से मिले मोबाइल को खोलने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details