नई दिल्ली/नोएडा :आजकल युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाती है, जिसमें नए एक्सपेरीमेंट करते हुए वीडियो बनाना भी शामिल है. नोएडा के थाना-49 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाकर हूटर बजाते हुए पुलिस वालों को कथित अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया.
युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. हालांकि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक ने पुलिस से माफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें :नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले तीन गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना पड़ा भारी