दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: दादरी में कार सवार युवकों ने पता नहीं बताने पर युवक की पिटाई की - ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज़

ग्रेटर नोएडा के दादरी में कार सवार युवकों ने रेहड़ी लगाने वाले युवक से होटल का पता पूछा और युवक द्वारा जानकारी ना होने पर, कार सवार युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए.

ग्रेटर नोएडा
घायल युवक

By

Published : Feb 13, 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा के दादरी में कार सवार युवकों ने रेहड़ी लगाने वाले युवक से होटल का पता पूछा और युवक द्वारा जानकारी ना होने पर, कार सवार युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद कार सवार योवकों मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी पीड़ित के भाई द्वारा थाने पर दी गई और पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराकर, मामले की जांच करने की बात कह रही है.

पता नहीं बताने पर युवक की पिटाई

पीड़ित के भाई का कहना

घायल के भाई इम्तियाज का कहना है कि कार सवार युवकों द्वारा जानबूझ कर मार पिटाई की गई. साथ ही उसका आरोप है कि पुलिस द्वारा भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. उसका भाई कुछ दिनों पहले ही बिहार से आया है. इसलिए यहां के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details