नई दिल्ली/नोएडा:जेवर पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त कुलदीप शमशमनगर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है. पुलिस ने कुलदीप को उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि 9 अगस्त को कस्बा जेवर चौराहे पर एक लडकी द्वारा एक लडके को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जानकारी करने पर पता चला कि अभियुक्त द्वारा युवती को कई दिनों से परेशान किया जा रहा था. आरोपी पीड़िता का पीछा करने के साथ-साथ अश्लील टिप्पणी भी करता था. अब इस मामले को पुलिस देख रही है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.