नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 में मामूली विवाद में एक युवक को चाकू मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नोएडा: मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा सेक्टर 20
नोएडा के सेक्टर-9 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला
बताया जा रहा है कि ये मामला प्रेम-प्रसंग का है. सेक्टर-9 शौचालय के पास एक महिला ने अपने परिचित युवक उमेश को बातचीत के लिए बुलाया. उसी दौरान महिला के कुछ साथी वहां आ गए और युवक से उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
4 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
मृतक के परिजनों ने 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों का आरोप है कि महिला शहनाज ने उमेश को फोन कर बुलाया था. जिसके बाद महिला ने आफताब, सिकंदर और सतीश के साथ मिलकर उमेश की हत्या कर दी. सीओ ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.