नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास पर केरोसिन ऑयल डालकर आग लगा दी. यह घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर की है. यहां किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति मोहनदास मूल निवासी जिला मालदा, पश्चिम बंगाल द्वारा पारिवारिक क्लेश के चलते अपनी पत्नी व सास के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा लगा दी, जिसमें वह स्वयं भी झुलस गया. तीनों घायलों को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां से उनको सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-मंगोलपुरी: गृह क्लेश से परेशान युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस