नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में खून से लथफत युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया. पता चला है कि युवक कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की तैयारी कर रहा था, लेकिन कामयाबी न मिलने से बीते कई महीनों से तनाव में था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग और तनाव दोनों ही नज़रिए देखते हुए इसकी तफ्तीश में जुटी है.
पता चला है कि कई साल से युवक कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी. जिससे वह लगातार कई महीने से डिप्रेशन में था. परिजनों के मुताबिक सुमित कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के एग्जाम में सफलता नहीं मिलने से कई महीने से डिप्रेशन में था. सोमवार को फ्लैट की बॉलकनी से कूदकर उसने आत्महत्या कर ली.