दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेवर: आपसी विवाद में चली गोली, एक की मौत ,आधा दर्जन घायल - dispute among cousins in jewelry

नोएडा के जेवर में दो चचेरे भाईयों में आपसी विवाद के चलते गोली चल गई. जिसमें एक युवक को गोली लग गई. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस विवाद में घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

young man died due to firing in a mutual dispute in Jewar
जेवर में आपसी विवाद में चली गोली

By

Published : May 5, 2021, 3:41 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चिरोली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गोलियों की आवाज गांव में गूंजने लगी. साथ ही ईंट-पत्थर भी चलने लगे. इस गोली कांड में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए हैं. बताया जा रहा है की लड़ने वाले दोनों पक्ष चचेरे भाई हैं और पैसे व आपसी विवाद के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के ऊपर गोलियां चलाने लगे. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

आपसी विवाद में चली गोली

एक युवक की मौत

चिरौली गांव में आपसी विवाद के चलते चचेरे भाई रामवीर और ओमवीर के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और एक पक्ष की तरफ से जहां गोलियां चलाकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से ईट पत्थर बरसाए गए. इस विवाद में एक 20 वर्षीय युवक आशिक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं उसके पिता रामबीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही दूसरे पक्ष की तरफ से करीब 4 महिलाएं घायल हुए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मजबूरी का फायदा उठाकर बेचा महंगा ऑक्सीजन सिलेंडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जेवर थाना क्षेत्र के चिरौली गांव में चली गोली और युवक की मौत के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आपसी के विवाद के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. दोनो सगे चचेरे भाई रामवीर और ओमवीर के पक्षों में पैसे और रास्ते को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें रामवीर व रामवीर के लड़के को गोली लगी. यह भी पता चला है कि दूसरे पक्ष के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details