नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चिरोली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गोलियों की आवाज गांव में गूंजने लगी. साथ ही ईंट-पत्थर भी चलने लगे. इस गोली कांड में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए हैं. बताया जा रहा है की लड़ने वाले दोनों पक्ष चचेरे भाई हैं और पैसे व आपसी विवाद के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के ऊपर गोलियां चलाने लगे. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
एक युवक की मौत
चिरौली गांव में आपसी विवाद के चलते चचेरे भाई रामवीर और ओमवीर के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और एक पक्ष की तरफ से जहां गोलियां चलाकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से ईट पत्थर बरसाए गए. इस विवाद में एक 20 वर्षीय युवक आशिक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं उसके पिता रामबीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही दूसरे पक्ष की तरफ से करीब 4 महिलाएं घायल हुए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.