नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के मकरंदपुर खादर का है.
ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस की गुंडई का मामला सामने आया है
बता दें कि दनकौर के खादर गांव में रहने वाले सुनील पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि वह किसी के घर पर चिट्टी भेजकर परेशान करता है. जबकि पीड़ित सुनील का कहना है कि यह आरोप निराधार है.
सुनील का कहना है कि वह मकरंदपुर खादर का रहने वाला है और ग्राम के प्रधान के कहने पर ही इसके साथ पुलिस ने बदसलूकी की है. साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने एक दरोगा से सेटिंग करके मुझको पिटवाया और मुझसे ₹5000 भी रिश्वत लिए. पुलिस ने इसके खिलाफ 151 का भी चालान काट दिया, इस पूरे मामले की शिकायत वह और उसका चाचा डीसीपी 3 के दफ्तर पर करने आए थे.
हालांकि अधिकारी ने पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है और उनका कहना है कि जांच में अगर दरोगा दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.