नई दिल्ली/नोएडाः कोहरे के चलते अक्सर कहीं न कही हादसा होता रहता है, जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है. ट्रैफिक विभाग ने कोहरे में यात्रा करने काे लेकर एडवाइजरी जारी की है. डीसीपी ट्रैफिक ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि ट्रैफिक विभाग द्वारा 14 नियम और एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का अगर आम पब्लिक गंभीरता के साथ पालन करेगा तो कोहरे के दौरान हादसे होने की आशंका कम रहेगी. गाड़ी की रफ्तार कम रखकर अगर कोहरे में गाड़ी चलाई जाए तो हादसे से बचा जा सकता है.
ट्रैफिक विभाग के इन नियमाें का करें पालनः
- यातायात आरंभ करने से पूर्व ब्रेक, इंजन और इंडिकेटर की जांच जरूर करें.
- अपने वाहन पर फॉग लाइट लगाएं और उसका प्रयोग करें
- पार्किंग लाइट, हेड लाइट का प्रयोग करें.
- हेड लाइट को लो बीम पर रखें, हाई बिम कोहरे में प्रतिबिंबित होगा और दृष्टि भी बाधित करेगी.
- विंड स्क्रीन को धूल और धुंध से साफ रखें.
- अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सीट बेल्ट लगाएं.
- धीमे एवं सावधानी से अपनी लेन में चलें
- रोड पर लगी ललेन मार्किंग का अनुसरण करें.
- बिना वजह लेन न बदले सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखें.
- वाहन खराब होने पर बाएं हाथ पर रेलिंग से सटाकर गाड़ी खड़ी करें.
- एक्सप्रेस वे पर कभी भी ना रुके
- संगीत धीमे बजाएं और यातायात को समझने के लिए सचेत रहें.