दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: नोएडा में सील हुए हॉटस्पॉट्स की ड्रोन से की जा रही निगरानी

गौतम बुद्ध नगर जिले में हॉटस्पॉट घोषित हुए स्थानों को कर सील कर दिया गया है. उन स्थानों पर लोगों को सुविधाएं और आपात स्थिति में निकलने से लेकर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए ड्रोन के जरिए मैपिंग की जा रही है. मैपिंग करने वाली टीम के मुताबिक जिले के 22 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित की कर सील किया गया है.

Yogi government is monitoring the hotspots sealed in Noida with drones corona virus
कोरोना से जंग कोरोना वायरस संक्रमण नोएडा कोरोना संक्रमण योगी सरकार नोएडा ड्रोन मैपिंग नोएडा सील हॉटस्पॉट्स की ड्रोन मैपिंग गौतम बुद्ध नगर सील हॉटस्पॉट्स की ड्रोन मैपिंग

By

Published : Apr 10, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:जनता कर्फ्यू के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. वहीं अब गौतम बुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस स्थिति को देख कर योगी सरकार ने जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं, उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करवा दिया है. उन स्थानों पर लोगों को सुविधाएं और आपात स्थिति में निकलने से लेकर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए ड्रोन के जरिए मैपिंग की जा रही है.

नोएडा में सील हॉटस्पॉट्स की ड्रोन मैपिंग करते ऑपरेशन हेड अभिषेक मौर्या
हॉटस्पॉट्स की हो रही है मैपिंग

शासन द्वारा गौतम बुद्ध नगर जिले में 22 स्थानों को कोरोना वायरस से प्रभावित मानते हुए हॉटस्पॉट घोषित कर 8 और 9 अप्रैल की रात 12 बजे सील कर दिया गया. इन स्थानों पर रहने वाले लोगों को बाहर निकलने और अंदर जाने दोनों को बंद कर दिया गया है. ताकि यहां रहने वाले लोग यहां से बाहर जाकर अन्य लोगों से न मिल सकें.

साथ ही कोरोना वायरस के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े. इसके लिए प्रशासन द्वारा ड्रोन के जरिए मैपिंग कर सुविधा देने की योजना बनाई जा रही है.



'22 में से 16 स्थानों की हो चुकी मैंपिंग'

गौतम बुद्ध नगर जिले मे जिन घोषित हॉटस्पॉट स्थानों को सील किया गया है, उसमें से मैंपिंग करने वाली टीम के ऑपेरशन हेड अभिषेक मौर्या ने बताया कि अबतक 22 स्थानों में से 16 स्थानों की मैपिंग की जा चुकी है. शेष बचे हुए स्थानों की मैपिंग शनिवार तक पूरी कर ली जाएगी.


जिले के हॉटस्पॉट सील इलाकों की ड्रोन से मैपिंग करने वाली टीम के ऑपरेशन हेड अभिषेक मौर्या ने बताया कि यह मैपिंग एक उद्देश्य से की जा रही है. उसेक मुताबिक इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के पास मेडिकल और अस्पताल की सुविधा आसानी से और तत्काल कैसे पहुंचाई जाए. साथ ही अन्य सुविधाएं इनको देने में किसी प्रकार की कोई समस्या सामने न आए इसलिए मैपिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details