नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के एक स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और भारत विकास परिषद की तरफ से कराया गया.
'पीएम ने दिलाई योग को पहचान' कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा विधायक पंकज सिंह, फेमिना मिस इंडिया 2014 कोयल राणा भी मौजूद रहीं.
विश्वव्यापी योग का घर भारत
कार्यक्रम के बाद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के 177 देशों में योग्य को मान्यता दिलाई है.
उन्होंने कहा कि योग तो विश्वव्यापी है लेकिन उसका घर भारत है. विश्व के लोगों ने भारत की परंपरा को अनूठी पहचान दी है. योग सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि समूर्ण मानवता का विकास और शारीरिक विकास भी है.
'वेलनेस योग सेंटर सूना'
डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर-30 जिला अस्पताल में बने योगा वेलनेस सेंटर पर ध्यान देने के सवाल पर कहा कि हाल ही में उसकी शुरुआत की गई है. जल्दी उसके लिए दूसरी जगह देख कर उसको बड़ा रूप दिया जाएगा.