नई दिल्ली/नोएडा : आज यानी बुधवार रात से यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें बढ़ जाएगी. अब इस पर सफर करना महंगा हो जाएगा. पिछले सप्ताह यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में टोल दर बढ़ाने का फैसला लिया गया था. नई टोल दरे एक सितंबर से लागू हो जाएगी. हालांकि, इसमें दो पहिया वाहनों और किसानों के ट्रैक्टरों को राहत दी गई है. इनकी दरों में किसी भी तरह का कोई इजाफा नहीं हुआ है.
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की पिछले सप्ताह 24 सितंबर को 74 वी बोर्ड बैठक्र हुई थी, जिसमें प्राधिकरण ने दरें बढ़ाने का निर्णय लिया था. प्राधिकरण के इस निर्णय से लाखों लोगों पर सीधा असर पडेगा. वहीं, प्राधिकरण ने दो पहिया वाहनों और ट्रैक्टर की दरों में किसी भी तरह का कोई इजाफा नहीं किया है. इससे किसानों और आम लोगों को राहत मिली है.
बैठक में सीईओ अरुनवीर सिंह ने बताया था कि 2018 से एक्सप्रेस वे की टोल दरों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया था. लेकिन एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को रोकने और कम करने के लिए आईआईटी दिल्ली से रोड सेफ्टी ऑडिट कराई गई थी. जिसमें आईआईटी द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार प्रस्तावित 22 कार्यों पर 130 करोड़ की धनराशि प्राधिकरण ने खर्च की थी. इसलिए टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है.