दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यमुना प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों में जल्द विकसित करेगा मिल्क बूथ, लोगों को होगी सहूलियत - milk booths will open in noida residential sectors

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्‍टरों में लोगों के लिए 30 मिल्क बूथ की योजना लांच करेगा. इन मिल्‍क बूथों को दूग्‍ध निर्माता कम्‍पनियों को दिए दिया जाएगा, जो इन मिल्क बूथों को संचालित करेंगे.

यमुना प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों में जल्द विकसित करेगा मिल्क बूथ
यमुना प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों में जल्द विकसित करेगा मिल्क बूथ

By

Published : Oct 7, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्‍टरों में दूध एवं सब्‍जी वितरण के लिए स्‍थान नियुक्त होंगे, जिससे लोगों को दैनिक उपयोग की इस वस्‍तु को प्राप्‍त करने में किसी तरह की समस्‍या न हो. इसके लिए आवासीय सेक्‍टरों में प्राधिकरण ने मिल्‍क बूथ विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण 30 मिल्क बूथ की योजना जल्द लांच करेगा. इन मिल्‍क बूथों को दूग्‍ध निर्माता कम्‍पनियों को दिए जाने की भी योजना है.

प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह कहा कि आवश्‍यकता के अनुसार दूग्‍ध बूथों की संख्‍या को भविष्‍य में बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के सेक्टर-17, 18, 20 और 22डी में 30,000 से अधिक आवासीय भूखंड आवंटित हो चुके हैं. इसके अलावा कई बिल्डरों ने भी अपने सोसाइटी विकसित की है. अब यहां पर लोग जल्‍द अपने मकान निर्माण की प्रक्रिया को भी शुरू करेंगे.

ऐसे में इन सेक्टरों में जरूरी सुविधाएं विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. सेक्‍टरों में ही लोगों को सब्‍जी और दूध जैसा दैनिक उपयोग का सामान मुहैया हो सके, इसके लिए बूथ विकसित किए जाएंगे. यह बूथ दुग्ध निर्माता कंपनियों को दिए जाएंगे. यह योजना बहुत जल्द लांच करने की तैयारी चल रही है. नियोजन विभाग इसकी रिपोर्ट बना रहा है. एक महीने में इस योजना को लांच का लक्ष्य रखा गया है.

यमुना प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों में जल्द विकसित करेगा मिल्क बूथ

ये भी पढ़ें:नोएडाः जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर, पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मिल्क बूथ की योजना जल्द लाई जाएगी. जिससे इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को सहूलियत होगी. किसी भी आवासीय सेक्टर के लिए सबसे पहले वहां पर जन सुविधाएं होना बहुत जरूरी है, ताकि वहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इन आवासीय सेक्टरों में रहने वाले लोगों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुओं में मिल्क सहित अन्य प्रोडक्ट की उपलब्धता करने के लिए योजना लाकर किओस्क बनाए जाएंगे. साथ ही दूध के लिए भी बड़ी कंपनियों के साथ यहां पर मिल्क दूध बूथ स्थापित करने की योजना है.

यमुना प्राधिकरण के जेवर क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, जिसको लेकर यहां पर बनने वाले आवासीय सेक्टरों में लोग अपने घरों का सपना देख रहे हैं. इसी को लेकर यमुना प्राधिकरण की आवासीय सेक्टरों की स्कीम में भी लोग अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

प्राधिकरण इन आवासीय सेक्टरों में लोगों की सहूलियत को देखते हुए दैनिक उपयोग की चीजें दूध सहित अन्य वस्तुओं के लिए कियोस्क व मिल्क बूथ की योजना लाएगा, जिससे यहां पर रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details