नई दिल्ली/नोएडा:लगातार हो रहे हादसों को संज्ञान में लेते हुए यमुना प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है. 15 दिसंबर यानी आज से यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगेगी. सर्दियों में कोहरे को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाया है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा है कि जो भी वाहन चालक निर्धारित नई गति सीमा से ऊपर गति में वाहन चलाते पकड़े गए. उन पर नए मोटर अधिनियम के तहत भारी जुर्माना का प्रावधान किया गया है.
'हादसों में कमी के लिए पहल'
यमुना प्राधिकरण ने जेपी इंफ्राटेक और पुलिस को पत्र भेजकर कड़ाई से नई व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं. आने वाले दिनों में घना कोहरा होने पर वाहनों की गति और कम की जा सकती है. कोहरे के कारण हादसों पर लगाम कसने के लिए यमुना प्राधिकरण हर टोल प्लाजा पर लोगों को अवेयर करने के लिए पेंफलेट्स, पोस्टर और चाय की व्यवस्था भी की जाएगी.