नोएडा: सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पाठशाला में DCP ट्रैफिक ने दिया 'गुरु मंत्र' - नकली हेलमेट पर नकेल नोएडा सेक्टर 14
नोएडा सेक्टर 14 ए डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस में सड़क सुरक्षा महीने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य समाज में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग और एनसीसी कैंडिडेट भी शामिल हुए. इस दौरान नकली हेलमेट और असली हेलमेट में फर्क समझाया गया.
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पाठशाला का आयोजन
नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 14 ए डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस में सड़क सुरक्षा महीने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. DCP ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बाताया कि 'रोड सेफ्टी सेल' का गठन किया गया है. सेल के माध्यम से अवेयरनेस कार्यक्रम, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों को संगठित रूप से टारगेट ग्रुप को फोकस कर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे.
नकली हेलमेट बनाने वालों पर कसेंगे नकेल
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि सड़क सुरक्षा महीने को ध्यान में रखते हुए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. गुरुवार को रोड सेफ्टी सेल का गठन भी किया गया है. इसके माध्यम से समाज के प्रबुद्ध वर्गों को जोड़ा जाएगा और ट्रैफिक नियमों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर में ISI मार्क हेलमेट बिके इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कार्ययोजना बना रही है और जो डीलर और मैन्युफैक्चरर नकली हेलमेट बना रहे हैं, उन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई भी की जाएगी.
"ISI मार्क हेलमेट की कार्यशाला"
कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रबुद्ध वर्ग और एनसीसी कैंडिडेट भी शामिल हुए, जिसमें नकली हेलमेट और असली हेलमेट में फर्क समझाया गया. साथ ही प्रैक्टिकल भी करके दिखाया गया ताकि हेलमेट खरीदते समय क्या बारीकियां बरतनी हैं, इस पर और भी लोग ध्यान दें.