नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:एनसीआर में कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने से लोगों में खौफ इस कदर बढ़ गया है कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक स्थित निर्माणाधीन ओप्पो (oppo) कंपनी प्रबंधन ने परिसर में शेल्टर होम बनाने का आदेश जारी कर दिया. पहले से ही वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारी कंपनी परिसर को शेल्टर होम बनाने की घोषणा पर भड़क गए. इसके खिलाफ कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
कोरोना वायरस के चलते oppo कर्मचारियों के आने-जाने पर लगी रोक हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
बड़ी संख्या में कर्मचारियों के हंगामा करने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की दखल के बाद प्रबंधन ने कर्मचारियों के परिसर में रुकने के आदेश को वापस ले लिया है. वही 2-4 दिन में सभी मजदूरों की वेतन देने पर राजी हुई. ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मजदूरों पर कोरोना का असर
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद काफी एहतियात बरती जा रही. निर्माणाधीन ओप्पो कंपनी में बड़ी संख्या में चीनी नागरिक के अलावा भारतीय नागरिक काम करते हैं. साइट पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मंगलवार की रात कंपनी की तरफ से आदेश जारी हुआ कि कोरोना वायरस के चलते अब कोई व्यक्ति बुधवार से परिसर से बाहर नहीं जाएगा. वहीं जो बाहर हैं वह अंदर नहीं आएंगे.
लेबर और ठेकेदारों ने किया हंगामा
काम पर आए कर्मचारियों को जब कंपनी प्रबंधन के इस आदेश के बारे में जानकारी हुई तो हंगामा करना शुरू कर दिया. साइट पर काम करने वाले लेबर और ठेकेदार इकट्ठे हो गए. कुछ कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल की. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे ओप्पो कंपनी में अभी भी जबरदस्ती कर्मचारियों को बंधक बना कर रखा गया है.
मजदूरों ने किया वीडियो वायरल
वायरल किए गए वीडियो मे यह जाहिर हो रहा है कि कंपनी के अंदर अभी भी मजदूरों को जबरदस्ती रखा गया है. उन्हें न कंपनी से बाहर जाने दिया जा रहा और ना बाहर वालों को अंदर आने दिया जा रहा है.