दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जानिए...ARTO दफ्तर जाने के क्या हैं 'नियम', मिलेंगी सिर्फ ये सेवाएं - Work started in Sector 33 ARTO office

ARTO (प्रशासन) ए. के पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय में काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल वाहन-4 से संबंधित काम और लॉकडाउन से पूर्व ऑनलाइन अप्लाई लाइसेंस आवेदकों के री-शेडूल कर ऑनलाइन स्लॉट दोबारा दिया जाएगा, ताकि पेंडिंग कार्य को जल्द पूरा किया जा सके.

Work started in Sector 33 ARTO office of Noida
नोएडा के सेक्टर 33 ARTO कार्यालय में काम शुरू

By

Published : May 24, 2020, 1:28 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 33 ARTO कार्यालय में काम शुरू हो गया है. कार्यालय में लॉकडाउन से पहले हज़ारों की संख्या में लोगों ने लाइसेंस/ लर्निंग लाइसेंस, वाहन-4 सहित कई काम ऑनलाइन अप्लाई कर फ़ीस जमा किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम अटक गया था. ऐसे में ARTO ऑफिस खुलने के बाद उन सभी लोगों को वरीयता दी जा रही है. जिनके काम लॉकडाउन के चलते नहीं हो सके. पहले सभी के कामों को ऑनलाइन री-शेड्यूलिंग की जा रही है.

नोएडा के सेक्टर 33 ARTO कार्यालय में काम शुरू
कार्यालय में एंट्री के नियम

ARTO कार्यालय में एंट्री के वक़्त मास्क जरूरी है, बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं कार्यालय परिसर में हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. आवेदक ऑफिस पहुंचने के बाद सबसे पहले हैंड सैनिटाइज करेंगे. उसके बाद किसी भी अधिकारी के रूम में प्रवेश करेंगे. सामाजिक दूरी के लिए खास तौर पर सभी कमरों के बाहर गोल घेरे बनाएं गए हैं. ऑफिस परिसर में एंट्री के बाद सभी स्मार्टफोन धारकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

ARTO (प्रशासन) ए. के पांडेय

कार्यालय में ये सेवाएं मिलेंगी

ARTO (प्रशासन) ए. के पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय में काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल वाहन-4 से संबंधित काम और लॉकडाउन से पूर्व ऑनलाइन अप्लाई लाइसेंस आवेदकों के री-शेडूल कर ऑनलाइन स्लॉट दोबारा दिया जाएगा, ताकि पेंडिंग कार्य को जल्द पूरा किया जा सके.


बता दें कि परिवहन विभाग में 26 मई से लोगों के लिए शुरू होने वाली सेवाएं अभी कुछ समय के लिए टाल दी गई हैं. जल्द दोबारा काम शुरू होने की नई तारीख का ऐलान होगा.

Last Updated : May 24, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details