नई दिल्ली/नोएडा: अयोध्या में भगवान राम की सबसे बड़ी मूर्ति बनने जा रही है. यह प्रतिमा 251 मीटर ऊंची होगी. भगवान राम की ये प्रतिमा नोएडा के सेक्टर-63 में तैयार की जा रही है. ये मूर्ति विश्व विख्यात मूर्ति शिल्पकार राम सुतार बनाएंगे.
भगवान राम की 251 मीटर की होगी मूर्ति साढे़ तीन साल में बनकर तैयार होगी मूर्ति
बता दें पद्म श्री राम सुतार अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने गुजरात मे नर्मदा नदी तट पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है. इसकी ऊंचाई 182 मीटर है. भगवान राम की 251 मीटर (तकरीबन 835 फ़ीट) मूर्ति साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगी.
मुख्यमंत्री ने फाइनल किया मॉडल
भगवान राम की मूर्ति शिल्पकार राम सुतार और बेटे अनिल राम सुतार बना रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम की मूर्ति का मॉडल फाइनल किया है. शिल्पकार राम सुतार ने बताया कि मूर्ति का मॉडल बुराई पर अच्छाई की जीत को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
ब्रॉन्ज से बनाई जाएगी मूर्ति
भगवान राम की प्रतिमा 251 मीटर ऊंची होगी. ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. जिसमें 51 मीटर का मंदिर होगा, 550 फ़ीट की भगवान राम की मूर्ति और ऊपर छत्री 20 मीटर यानी 60 मीटर की होगी. मूर्ति ब्रॉन्ज से बनाई जाएगी जिसमें हज़ारों साल जंग नहीं लगती है.