दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर: किसान आंदोलन में शामिल हुईं महिलाएं, ढोल-मजीरे के साथ गा रहीं भजन - किसान महिलाएं भजन सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर नोएडा

नोएडा के सेक्टर 14A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर रविवार को छठवें दिन पुरुषों के साथ ही करीब दर्जनभर महिलाएं भी आई हैं. यहां पर महिलाएं ढोल मजीरे के साथ भजन गाने में लगी हुई हैं. इससे पूरा धरनास्थल भक्तिमय हो गया और भजन पर किसान और महिलाएं झूमते हुए दिखाई दिए.

Women reached the farmers' strike,  Bhajan is singing with Dhol Majira
धरनास्थल भक्तिमय हुआ

By

Published : Dec 6, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 14A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर रविवार को छठवें दिन पुरुषों के साथ ही करीब दर्जनभर महिलाएं भी आई हैं. यहां पर महिलाएं ढोल मजीरे के साथ भजन गाने में लगी हुई हैं. जो धरने पर किसान बैठे हुए हैं वह भी महिलाओं के साथ भजन गाने में लगे हुए हैं. अब तक जहां किसान नारेबाजी कर रहे थे, वहीं अब भजन गाने में लगे हुए हैं. किसानों का कहना है कि धरने पर बैठे लोगों को बोरियत ना हो इसलिए भजन गाने का काम शुरू किया गया है. अब तक धरने पर महिलाओं की संख्या इक्का-दुक्का थी पर अब दर्जन भर से अधिक हो गई है, उनका कहना है कि भजन का कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा.

धरनास्थल भक्तिमय हुआ
पूरा धरनास्थल भक्तिमयनोएडा के सेक्टर 14a स्थित चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 6 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के सदस्य बैठे हुए हैं. 6 दिनों से किसानों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी, वहीं रविवार को किसानों के बीच में दर्जन भर से अधिक महिलाएं शामिल हुईं जो अपने साथ ढोल मजीरा लेकर आईं और धरने पर बैठे किसानों के बीच भजन गाना शुरू किया, जिसके चलते धरने का माहौल ही बदल गया. धरने पर बैठे किसान भी महिलाओं के साथ भजन गाने में जुट गए. इससे पूरा धरनास्थल भक्तिमय हो गया और भजन पर किसान और महिलाएं झूमते हुए दिखाई दिए.किसानों का जोश कम नहीं हुआ, प्रतिदिन होगा भजनभारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों का कहना है कि धरने पर प्रतिदिन महिलाओं और पुरुषों द्वारा भजन किया जाएगा. जिससे सभी किसानों के बीच जोश बना रहे और धरनास्थल भक्तिमय हो जाए. पदाधिकारियों का कहना है कि किसान का जोश जरा भी कम ना हुआ है और ना ही होगा. उसे और बढ़ाने में भजन कीर्तन होना जरूरी है, जो आगे भी चलेगा. जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम धरने पर इसी तरह बने रहेंगे. आइए सुनाते हैं महिलाओं द्वारा गाए जा रहे भजन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details