नई दिल्ली/नोएडाः ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) की महिलाओं ने श्रीकांत त्यागी के फरार होने को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यहां की महिलाओं का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते वह भागने में सफल रहा. अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई की होती तो वह फरार नहीं होता. वहीं महिलाओं का कहना है कि श्रीकांत के द्वारा यह कोई पहली बार ऐसी हरकत नहीं की गई. इससे पूर्व भी उसने कई बार उसके द्वारा सोसाइटी में गलत व्यवहार किए थे, पर आज तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Omaxe Society की महिलाओं ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप - Etv bharat delhi
नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) की महिलाओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस सतर्क रहती तो उसे पकड़ा जा सकता था.
Etv Bharat
ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) की महिलाओं ने कहा कि श्रीकांत इससे पूर्व कई बार सोसाइटी में झगड़ा कर चुका है और महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों से भी उसने अभद्रता की. वह हमेशा सोसाइटी में अपनी गुंडागर्दी दिखाने का काम किया है. सोसाइटी की महिलाओं ने श्रीकांत की जल्द गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़े एक्शन लेने की मांग की.
ओमेक्स सोसाइटी की महिलाओं ने लगाए आरोप
Last Updated : Aug 8, 2022, 2:23 PM IST