नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में एक महिला ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की. पेट्रोल खुद पर उड़ेलकर महिला जैसे ही माचिस जलाने चली पुलिस ने फौरन उसे पकड़ लिया. जिससे वह आग नहीं लगा सकी.
पता चला है कि महिला पारिवारिक झगड़े को लेकर थाने आई थी. इस दौरान उसने आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पता चला है कि हरियाणा पुलिस महिला की बच्ची को लेकर बिसरख थाने पर आई है.
महिला ने थाने में की पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश महिला की बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है. महिला से बच्ची को हरियाणा पुलिस ने जैसे ही अपने कब्जे में लिया. वह हंगामा करने लगी. इसी दौरान उसने आत्मदाह की कोशिश की. महिला का आरोप है कि बिना सूचना दिए घर से पति के साथ बेटी को हरियाणा पुलिस उठा लाई है.
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि महिला जिसकी उम्र 32 वर्ष है, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी में अपनी 5 साल की बच्ची के साथ कह रहती थी. उसका अपने पति के साथ तलाक का मुकदमा हरियाणा के जींद में चल रहा है. इस बीच महिला ने दूसरी शादी कर ली तो पहले पति ने जींद के एसडीएम कोर्ट में बच्चे की कस्टडी को लेकर दरखास्त दी थी. इस पर एसडीएम ने जींद पुलिस को बच्ची को उनके सामने पेश करने का आदेश दिया था. एसडीएम के आदेश पर जींद पुलिस हेड कॉन्स्टेबल राजेश अपनी टीम के सथ थाना बिसरख पहुंचे और बिसरख पुलिस के सहयोग से बच्ची को अपनी कस्टडी में लेकर जींद जा रहे थे, तभी यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. डीसीपी हरिशचंद का कहना है कि महिला को कस्टडी में लेकर काउंसलिंग कर उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है.