दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में गालीबाज के बाद सामने आयी थप्पड़बाज महिला, गार्ड के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल - नोएडा में गालीबाज के बाद सामने आयी थप्पड़बाज महिला

नोएडा में गालीबाज के बाद अब थप्पड़बाज महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. मामूली कहासुनी के बाद फेज-3 कोतवाली क्षेत्र की Cleo County सोसायटी के गार्ड को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिए. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. misbehavior with guard Video viral

misbehavior with guard Video viral
नोएडा में गालीबाज के बाद सामने आयी थप्पड़बाज महिला

By

Published : Sep 11, 2022, 2:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा का एक वीडियो सोशल (Video viral) मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मामूली कहासुनी के बाद एक महिला ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो CCTV में कैद हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नोएडा के क्लियो काउंटी सोसायटी (Cleo County Society) का है. वहीं वीडियो वायरल होने का बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. misbehavior with guard Video viral

यह मामला शनिवार दोपहर का है, जो नोएडा फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के क्लियो काउंटी सोसायटी (Cleo County Society) में हुआ. बताया जा रहा है कि गेट खोलने में देरी होने पर गुस्साई महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मार दिया. महिला की पहचान सुतापा दास के तौर पर की गई है, जो पेशे से प्रोफेसर है. इस मामले में गार्ड की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

नोएडा में गालीबाज के बाद सामने आयी थप्पड़बाज महिला

इससे पहले नोएडा की सेक्टर 128 की जेपी विश टाउन सोसायटी की एक 'गालीबाज' महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र हाईराइज सोसायटी जेपी विशटाउन सोसायटी का था. यहां भव्या रॉय नामक 32 साल की महिला ने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. वह गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती नजर आई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details