नई दिल्ली/नोएडाःगाजियाबाद की रहने वाली लड़की द्वारा नोएडा में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 4 से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की और आरोपी दोनों नोएडा के सेक्टर चार स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं. आरोपी का नाम पृथ्वी उर्फ रोनी बताया गया है.
नोएडाः सहकर्मी ने साथी के साथ किया रेप, जांच में जुटी पुलिस - DCP Ranvijay singh
नोएडा के थाना सेक्टर 20 में गाजियाबाद की रहने वाली लड़की ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पृथ्वी उर्फ रोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है.
घटना गुरुवार को उस समय हुई जब आरोपी और पीड़िता ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 31 में खाना खाया और शराब पी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पीड़ित लड़की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है. तथ्यों और सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों का मेडिकल भी कराया गया है.