दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida Murder: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या - Noida Murder

नोएडा के थाना फेज-दो में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (woman murdered husband with lover) कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया (woman and lover arrested) है. महिला पांच बच्चों की मां है.

woman and lover arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 27, 2021, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःथाना फेज-दो में एक महिला पति को छोड़कर बच्चों के साथ प्रेमी के साथ रहने लगी. इसके बाद उसने प्रेमी से शादी कर ली. वहीं, दूसरे पति के साथ रहते हुए महिला के एक अन्य के साथ प्रेम संबंध बन गये. इस बार महिला ने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरे पति की हत्या कर दी (woman murdered husband with lover). महिला पांच बच्चों की मां है.

बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

मामला बीते छह और सात मई का है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसका बृहस्पतिवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला और प्रेमी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया (woman and lover arrested). सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला की पहचान बदांयू की सुशीला के तौर पर हुई है. वर्तमान में नोएडा के नया गांव में रहती है. वहीं, प्रेमी मनोज भी बदांयू का रहने वाला है. वर्तमान में नया गांव में रहता है.

ये भी पढ़ें-तो अब हेलीकॉप्टर से सैनिटाइज होगा नोएडा... कांग्रेस नेता ने मांगी अनुमति



नोएडा के सेंट्रल जोन एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सात मई को लालू नामक शख्स ने थाना फेज-2 पुलिस को सूचना दी थी. उसने बताया था कि उसका भाई संतराम पत्नी सुशीला के साथ किराये के कमरे में ककराला में रहता था. 6/7 मई की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच शुरू की. जांच में पता चला कि संतराम काे करीब 18-20 वर्ष पहले सुशीला से प्रेम हो गया था.

सुशीला पहले पति लालाराम को छोडकर बच्चों सहित संतराम के साथ आ गई थी. पिछले कुछ दिन से सुशीला का मनोज नाम के लडके से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद सुशीला और मनोज ने संतराम की हत्या करने की योजना बनाई थी. इस योजना में मनोज ने अपने भाई आकाश व रिश्तेदार राजेश को भी शामिल किया था. तीनों ने 6/7 मई की रात में संतराम के सिर पर ईंट से प्रहार कर संतराम की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details