दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हत्या से हड़कंप - संदिग्धों से पूछताछ कर रही नोएडा पुलिस

नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके ही घर से बरामद हुआ है. महिला के सिर पर चोट का निशान है. पुलिस शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

woman murdered in noida
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हत्या

By

Published : Feb 7, 2022, 1:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 12 में घर में अकेली रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या का पता तब चला जब महिला से मिलने के लिए उसका भाई घर पहुंचा. भाई ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चार संदिग्धों से पूछताछ भी की. पुलिस के मुताबिक मृतका के घर पर काफी लोगों का आना जाना था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हत्या

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के लोनी में 58 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

मृतका कल्पना पूर्वाल का उनके पति से कुछ दिन पहले ही तलाक हुआ था, उसके बाद से वह अकेले ही रह रही थीं. उनकी घर में घुसकर किसी ने हत्या कर दी है. रविवार देर रात को उनका भाई जब उनसे मिलने पहुंचा तो लाश पड़ी मिली और तकिया समेत कई चीजों पर खून के निशान थे. महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे. भाई ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हत्या किसी नुकीली चीज से वार करके की गई है. पुलिस को इस मामले में किसी करीबी का हाथ होने का अंदेशा है. पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: कस्तूरबा नगर गैंगरेप और बर्बरता मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 24 थाने के पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. महिला के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, इससे लग रहा है उसके सिर पर किसी ने नुकीली चीज से वार किया था. महिला के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में चार संदिग्धों से पूछताछ हुई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. डीसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या किसी करीबी द्वारा की गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details