दिल्ली/नोएडा: एक महिला को पुलिसकर्मियों के सामने हंगामा करना काफी महंगा पड़ गया. ये पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 का बताया जा रहा है. पुलिस का आरोप है कि सेक्टर-19 के पास आरोपी महिला एक युवक के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ी गई. लेकिन जब पुलिस ने उसे टोका तो पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ी और हंगामा करने लगी.
पुलिस के साथ महिला ने की बदसलूकी, पहुंच गई हवालात - सब इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी
नोएडा में एक महिला ने इतना हंगामा काटा कि उसे काबू करने के लिए भी महिला पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस का आरोप है कि महिला युवक के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ी गई, जिसके बाद उसे टोका तो वो हंगामा करने लगी, अब उसे और उसके दोस्त को जेल भेज दिया गया है.
![पुलिस के साथ महिला ने की बदसलूकी, पहुंच गई हवालात Woman misbehaved with police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5176833-thumbnail-3x2-mahila.jpg)
महिला ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि महिला ने बीच सड़क पर ही खूब हंगामा किया. सूचना मिलने पर जब थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो वो उनसे भी उलझ पड़ी. यहां तक कि उसने सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी. उसके बाद महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर किसी तरह महिला को काबू किया गया. बाद में मेडिकल करवाकर उसे और उसके दोस्त को जेल भेज दिया गया.
सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
पुलिस के मुताबिक युवक विशाल और उसकी महिला मित्र पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं. धारा 419, 186, 332, 353, 504 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है.