नई दिल्ली/नोएडा:बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने सोसाइटी की 17 वीं मंजिल से अपने 4 साल के मासूम बच्चे को साथ लेकर छलांग लगा दिया, जिसमें बच्चे और महिला दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. घटना स्थल से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट अभी प्राप्त नहीं हुआ है.
17वीं मंजिल से बेटे को गोद में लेकर कूदी महिला. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह
दरअसल, शनिवार के दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपने बच्चे के साथ सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी की 17वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. मृतक का पति संभल जिले का रहने वाला है. जबकि मृतक की सास और देवर विजय नगर गाजियाबाद में रहते हैं. घटना के दिन पति गांव गया हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला का उसकी ननद से विवाद हो गया, जिससे परेशान महिला ने अपने 4 साल के बेटे के साथ 17 वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर बिसरख थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले की सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही यह कन्फर्म हो पाएगा कि किन कारणों से महिला ने सुसाइड किया है.