दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दहेज प्रताड़ना के चलते महिला ने की आत्महत्या - महिला ने की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या (Woman Commits Suicide) कर ली. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लगातार दबाव के चलते मृतका ने आत्महत्या कर ली.

Woman commits suicide due to dowry harassment in noida
Woman commits suicide due to dowry harassment in noida

By

Published : Nov 17, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर थाना क्षेत्र के चुहडपुर गांव (Chuhadpur Village) में एक 19 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. शादी के महज चार महीने ही अभी बीते ही थे कि महिला ने मौत को गले लग लिया. इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत चुहडपुर गांव में एक 19 वर्षीय विवाहिता महिला घर में सदिंग्ध हालत में मृत अवस्था मे मिली है. आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच की जा रही है. बता दें कि महिला की शादी 19 जुलाई 2021 को हुई थी. महिला का मायका रबुपुरा थाना क्षेत्र (Rabupura police station) के मेहंदीपुर बांगर (Mehandipur Bangar) में है. उसके पिता उमर मोहम्मद ने थाने में दहेज हत्या का मुकदमा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें -16 महीने पुरानी रहस्यमयी मर्डर मिस्ट्री, जिसने पुलिस को भी किया परेशान

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (DCP Vishal Pandey) ने बताया कि मृतिका के पिता ने आठ लोगों को नामजद और एक ननद सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details