नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाःराजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 में एक मकान में महिला का शव मिलने से सेक्टर में सनसनी फैल गई. महिला घर में परिवार के साथ रहती थी. बताया गया कि महिला का पति एक कंपनी में काम करने गया हुआ था. वापस आने पर देखा देखा, तो उसकी पत्नी का शव सीढ़ियों के पास पड़ा था.
ग्रेटर नोएडाः घर में मिला महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - ग्रेटर नोएडा अल्फा
ग्रेटर नोएडा से संदिग्ध परिस्थियों में एक महिला का शव मिलने की खबर आई है. महिला की मौत का क्या कारण है, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.
वहीं पर मृतक महिला का दुपट्टा भी पड़ा हुआ था. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत का क्या कारण है, इसका पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि सब घर में ही था. पति अपने काम पर फैक्ट्री गया हुआ था. पुलिस दो एंगल से जांच कर रही है. महिला की या तो हत्या की गई है या उसने किसी अन्य चीज से आत्महत्या की है.