ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी बनाकर ठगने वाली महिला गिरफ्तार, मास्टरमाइंड बेटा फरार - नोएडा थाना फेस-3 पुलिस

नोएडा थाना फेस-3 पुलिस को कुछ व्यक्तियों की ओर से लिखित सूचना दी गयी थी कि हाईपर मार्ट नाम की एक कम्पनी ने लोगों को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

fake franchise company in Noida
फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी बनाकर 50 से भी ज्यादा लोगों को ठगने वाली एक महिला को नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. काफी लोगों की शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस की गिरफ्त में आई महिला के पास से फर्जी आईडी कार्ड और आईकार्ड बरामद हुआ है.

फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी केस में गिरफ्तारी


महिला अपने बेटे के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रही थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है, लेकिन आरोपी बेटा अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

थाना फेज-3 पुलिस की ओर से अभियुक्ता सीमा देवी गौर कास्केट थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद को उसकी बेटी रीना देवी के मकान न्यू करहेड़ा कालोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्ता के कब्जे से 8 फर्जी आईडी कार्ड अभियुक्त अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ अनवीर के फर्जी प्रेस कार्ड बरामद किए गए हैं. जो फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों से ठगी करती थी.

पुलिस को 20 से ज्यादा लोगों ने दी शिकायत

थाना फेस-3 नोएडा पुलिस को कुछ व्यक्तियों की ओर से लिखित सूचना दी गयी थी कि हाईपर मार्ट नाम की एक कम्पनी ने लोगों को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है. जिसमें थाना फेस-3 नोएडा पर 8 मुकदमा दर्ज किए गए थे. साथ ही 22 और व्यक्तियों की ओर से लिखित में सूचना दी गई थी. गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.



गिरफ्तार महिला के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि फर्जी रियल स्टेट और फ्रेंचाइजी कंपनी खोलकर महिला और उसका बेटा लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहा था. काफी लोगों के लिखित शिकायत किए जाने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला की गिरफ्तारी की गई है. वहीं आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details