दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का कहर, नोएडा में 9 डिग्री पहुंचा तापमान - ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और स्मॉग की दोहरी मार ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. एक ओर एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है तो वहीं नोएडा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

Winter havoc in Delhi-NCR,  Noida temperatures reached 9 degrees
नोएडा में 9 डिग्री पहुंचा तापमान

By

Published : Dec 19, 2019, 12:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम और बढ़ गया है. पिछले दो दिनों से रिकॉर्डतोड़ सर्दी के बीच शीतलहर ने पूरे उत्तर भारत को अपने चपेट में ले लिया है. बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ गई है. नोएडा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

नोएडा में 9 डिग्री पहुंचा तापमान


350 पार पहुंचा AQI
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352, ग्रेटर नोएडा का 344, दिल्ली का 325, और गाजियाबाद का 352 पहुंच चुका है. वहीं गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर नर्सरी से लेकर क्लास 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी है. उत्तर प्रदेश में सर्दी से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिन में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details