नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में शराब की तस्करी करने वाले एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सेक्टर 112 FNG रोड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गाड़ी की तलाशी लेने पर शराब की 30 पेटियां बरामद हुई हैं. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है. तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.
शराब की 30 इम्पोर्टेड पेटी बरामद
नोएडा में लग्जरी कार से शराब की सप्लाई करने वाले एक शातिर शराब तस्कर मोहित को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा के अर्नगपुर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने FNG रोड से गिरफ्तार कर लिया है.