दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ड्यूटी के साथ खेल में मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे DM सुहास एलवाई - ऋतु सुहास - डीएम सुहास की कहानी

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाने पर उनकी पत्नी समेत पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. सुहास की पत्नी ऋतु सुहास ने बताया कि सुहास एलवाई दिन में ड्यूटी करते थे और रात को मैच की प्रैक्टिस करते थे. उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि उन्होंने ये सफलता हासिल की है.

wife-ritu-suhas-on-dm-suhas-ly-success-on-tokyo-paralympic
ऋतु सुहास

By

Published : Sep 4, 2021, 5:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन के फाइनल में जगह मजबूत कर ली है. सुहास एलवाई अगर बैडमिंटन में गोल्ड जीतते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. सुहास की सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है. वहीं, उनकी पत्नी ऋतु सुहास भी काफी खुश हैं और उन्होंने इस सफलता का श्रेय सुहास एलवाई की सालों की मेहनत को दिया है.


सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास गाज़ियाबाद में एडीएम (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा आज मेरे या मेरे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि देशभर के लिए गर्व का दिन है. आज के दिन के लिए उनके पति ने कई सालों से मेहनत की है. आमतौर पर लोग कार्यालय से आने के बाद घर में आराम करते हैं, लेकिन उनके पति ने आराम को तरजीह ना देकर शिद्दत से मैच के लिए प्रैक्टिस की. वह दिन में कार्यालय संभालते थे और रात में मैच के लिए प्रैक्टिस करते थे.

डीएम सुहास की कहानी

Tokyo Paralympics 2020: नोएडा के DM सुहास एलवाई ने सिल्वर मेडल किया पक्का

ऋतु सुहास ने कहा कि डीएम साहब (सुहास एलवाई) ने हमेशा से ही स्पोर्ट्स को तरजीह दी है. आज इस बात की बेहद खुशी है कि उनकी मेहनत का ईश्वर ने फल प्रदान किया. पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं. वह कल होने वाले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. ऋतु सुहास ने कहा कि वह पैरालंपिक मैच नहीं देखती हैं, क्योंकि मैच देखने से उनकी चिंता बढ़ जाती है.

बता दें सुहास एलवाई जैसे ही फाइनल में पहुंचे वैसे ही उनके आवास से लेकर कार्यालय तक सभी जगहों पर खुशी का माहौल छा गया. सभी लोग जिलाधिकारी के गोल्ड जीतने की दुआ कर रहे हैं. हर कोई यही दुआ कर रहा है और उम्मीद लगाए बैठा है कि जिलाधिकारी देश के लिए गोल्ड लाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details