नई दिल्ली/नोएडा:जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन के फाइनल में जगह मजबूत कर ली है. सुहास एलवाई अगर बैडमिंटन में गोल्ड जीतते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. सुहास की सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है. वहीं, उनकी पत्नी ऋतु सुहास भी काफी खुश हैं और उन्होंने इस सफलता का श्रेय सुहास एलवाई की सालों की मेहनत को दिया है.
सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास गाज़ियाबाद में एडीएम (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा आज मेरे या मेरे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि देशभर के लिए गर्व का दिन है. आज के दिन के लिए उनके पति ने कई सालों से मेहनत की है. आमतौर पर लोग कार्यालय से आने के बाद घर में आराम करते हैं, लेकिन उनके पति ने आराम को तरजीह ना देकर शिद्दत से मैच के लिए प्रैक्टिस की. वह दिन में कार्यालय संभालते थे और रात में मैच के लिए प्रैक्टिस करते थे.