दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रे. नोएडा: शारदा अस्पताल पर लगा बड़ा आरोप, गर्भवति महिला का पति बोला बनाया बंधक - noida hopital case

ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मरीज से इलाज के नाम पर बनाया मोटा बिल वसूला गया है.

wife-and-newborn-shifted-in-corona-ward-for-not-paying-bill-in-sharda-hospital
शारदा अस्पताल में मनमाने बिल वसूल करने का आरोप

By

Published : Jun 25, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे नोएडा:यूपी के ग्रेटर नोएडा में शारदा अस्पताल पर बड़ा आरोप लगा है. अस्पताल पर ये आरोप गर्भवती पत्नी के पति ने लगाया है. पीड़ित पति सहदेव ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी जिसका इलाज कराने के लिए वह पत्नी को शारदा अस्पताल लेकर आया था. इलाज के दौरान उसने पैसे भी जमा कर दिये थे. जिसके बाद शारदा के प्रबंधकों ने जमा पैसे होने के बावजूद भी उस पर डेढ़ लाख रुपए का और बिल बना दिया.

शारदा अस्पताल में मनमाने बिल वसूल करने का आरोप

इलाज़ का बिल जमा करने के लिए बेच दिया अपना घर

सहदेव ने बताया कि इस बिल को जमा करने के लिए उसने अपना घर तक बेच दिया फिर भी शारदा अस्पताल वाले उस पर और बिल का पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं. पैसा नहीं जमा होने पर सहदेव ने शारदा हॉस्पिटल प्रबंधकों पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और बच्चे को कोरोना वार्ड में भेज दिया है.

पति ने हॉस्पिटल प्रबंधक पर लगाया बंधक बनाए रखने का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि शारदा अस्पताल के प्रबंधक उससे डेढ़ लाख रुपए और देने के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन रुपए नहीं देने पर उसकी पत्नी और नवजात बच्चे को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि पत्नी और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इस मामले पर पीड़ित ने थाने में भी तहरीर दी है. हालांकि शारदा अस्पताल की तरफ से कोई भी इस मामले पर बात करने को मीडिया से तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details