दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: राजपुरा गांव में 50 बीघा जमीन पर गेहूं की खड़ी फसल राख - noida crops cultivation

एक खंभे से बिजली की तार टूट कर किसानों के गेहूं की फसल पर गिरी. इसके बाद अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

Wheat crop burnt to ashes on 50 bigha land in Rajpura village noida
नोएडा : राजपुरा गांव में 50 बीघा जमीन पर गेहूं की खड़ी फसल राख

By

Published : Apr 20, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन और बेमौसम बारिश ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. इस हालातों के बीच दनकौर कोतवाली के राजपुरा गांव में चार किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. खड़ी फसल पर बिजली की तार गिरने से आग लग गई और करीब 50 बीघा इलाके में फसल जलकर राख हो गई.

गेहूं की खड़ी फसल सुलगती हुई

एक चिंगारी ने सब कर दिया राख

जानकारी के अनुसार एक खंबे से बिजली की तार टूट कर किसानों के गेहूं की फसल पर गिरी. इसके बाद अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने कि सूचना मिलते ही खेत पर पहुंचे जितेंद्र, रविंदर और मनोज ने बताया कि शाम राजपाल, राजू, जीता और गंगराम के खेतों के उपर से जा रही बिजली की लाइन में अचानक स्पार्किंग हुई और थोड़ी देर में बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई.

किसानों पर दोहरी मार

पहले कोरोना वायरस के कारण फसल काटना और उठाना मुश्किल हो रहा था. सरकार से फसल काटने की अनुमति मिल गई तो पिछले 2 दिनों से आंधी और बारिश के कारण पहले ही फसलों को काफी नुकसान हो चुका है. अब एक बार फिर दनकौर के किसानों पर आग आफत बनकर टूटी है.

बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत

किसानों का कहना है कि यहां बिजली के तार काफी जर्जर हो चुके हैं. इस बारे में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी तार नहीं बदल रहे हैं. आक्रोशित किसानों ने दनकौर कोतवाली पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details