दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मौसम ने बदली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश

नोएडा में बदले मौसम के बीच तेज हवाओं के कारण सड़कों पर धुंध देखने को मिली. जो लोग इक्का-दुक्का घर से बाहर निकले थे, वह अपने-अपने घरों में चले गए.

By

Published : Mar 24, 2020, 8:35 PM IST

weather
मौसम

नई दिल्ली/नोएडा: बुधवार सुबह नोएडा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली. एक तरफ शहर में लॉकडाउन और धारा 144 के कारण जहां पूरी सड़कें खाली हैं. वहीं तेज हवाओं के कारण सड़कों पर धुंध देखने को मिली. जो लोग इक्का-दुक्का घर से बाहर निकले थे, वह अपने-अपने घरों में चले गए. बताया जा रहा है कि बदले मौसम से कोरोना वायरस को बढ़ावा मिल सकता है.

मौसम ने बदली करवट


बारिश से नुकसान
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस नमी के कारण उसके फैलाने का ज्यादा खतरा रहता है. तेज हवाएं और बदले मौसम के साथ ही बारिश से लोगों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

नोएडा में बदला मौसम
बारिश से होने वाली दिक्कत
कोरोना वायरस को भगाने और उससे निपटने के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा सेक्टरों और सड़कों को सैनिटाइड किया गया था. वहीं धूल भरी आंधी ने सभी सैनिटाइज स्थानों को धूल से भर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details