नई दिल्ली :दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुए सांप्रदायिक हिंसा और कोविड-19 महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए DCP के नेतृत्व में पुलिस बलों ने इलाके का भ्रमण किया. लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में एसीपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया. साथ ही कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के संबंध में अवगत कराते हुये मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया गया.