दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले ओखला अंडरपास में जलभराव, लोगों को हो रही परेशानी - दिल्ली नोएडा को जोड़नेवाला ओखला अंडरपास
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसी कड़ी में दिल्ली नोएडा को जोड़नेवाले ओखला अंडरपास में जलभराव होने से यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है. इस अंडरपास के बनने से दिल्ली से नोएडा की दूरी काफी कम हो गई है.
नई दिल्ली/नोएडाःराजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से जलभराव देखा जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले ओखला अंडरपास में भी बारिश के दौरान जलभराव हो गया. इससे यहां से यात्रा करने वाले लोगों को खासा परेशानी हो रही है.
ओखला अंडरपास का उद्घाटन दिसंबर 2014 में हुआ था. इसका निर्माण डीडीए के द्वारा कराया गया था, जिसपर करीब 260 करोड़ की लागत आई थी. इस अंडरपास के बनने से लोगों को काफी सहूलियत होती है. जहां पहले लोगों को लंबा घूमकर दिल्ली-नोएडा की दूरी तय करनी होती थी. इस अंडरपास के बनने के बाद दिल्ली-नोएडा की दूरी काफी कम हो गई और इस अंडरपास के जरिए महज पांच मिनट में कालिंदी कुंज बॉर्डर पहुंचा जा सकता है. वहीं पहले नोएडा जाने के लिए बदरपुर या कालकाजी मंदिर होकर मोदी मिल फ्लाईओवर से मथुरा रोड होकर कालिंदीकुंज जाना पड़ता था.