नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है. वहीं कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कई जगह बारिश के कारण जाम की स्थिति भी देखी गई है.
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली-एनसीआर का मौसम दो-तीन दिन ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी कम ही रहेंगे. वहीं बारिश के बाद नोएडा की सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिससे वाहनों को चलने में दिक्कतें हो रही हैं.