दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले तो प्राधिकरण की खुली पोल - नोएडा प्राधिकरण बरसात

चंद घंटे हुई झमाझम बरसात के कारण सेक्टर-15, नयाबास, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12 और सेक्टर-18 में जगह-जगह जलभराव हो गया. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा

Noida Waterlogging problem
नोएडा में जलभराव

By

Published : Jul 19, 2020, 4:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने जोर पकड़ा तो गौतमबुद्ध नगर जिला में भी किसानों के चेहरे खिल उठे. हालांकि, चंद घंटों की यह झमाझम बारिश नोएडा में कई जगहों पर परेशानी का सबब बन गई. कुछ देर की बरसात के चलते बहुत सी जगह जलभराव हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नोएडा में जलभराव

बरसात से नोएडा प्राधिकरण की मॉनसून की तैयारियों की भी कलई खुल गई. हर साल की तरह इस साल भी नोएडा प्राधिकरण को नालों की सफाई करनी थी, पर गिने-चुने नालों की सफाई हुई और खानापूर्ति कर छोड़ दी गई. इसके चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया.

इन सेक्टर में हुआ जलभराव

रविवार को चंद घंटे हुई झमाझम बरसात के कारण सेक्टर-15, नयाबास, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12 और सेक्टर-18 में जगह-जगह जलभराव हो गया. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को जलभराव के चलते सबसे ज्यादा परेशानी फिल्म सिटी से डीएनडी जाने वाले रोड पर हुई. यहां घुटने से ज्यादा जलभराव हो चुका था. ऐसे में गाड़ियां भी मुश्किल से किसी तरह पानी को चीरते हुए निकल रही थीं. दोपहिया वाहन तो यहां हांफते नजर आए.

गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

जलभराव के कारण सभी जगहों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक सी लग गई थी. कुछ घंटों की बारिश के बाद हुए इस जलभराव ने नोएडा प्राधिकरण की पोल भी खोल कर रख दी. हालांकि, 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान घरों में रह कर लोगों बारिश का लुफ्त भी उठाया. इसके साथ ही देखा जाए तो बारिश ने उन किसानों के चेहरों पर खुशी लाई जो धान की रोपाई के बाद पानी की समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे. चंद घंटों की बारिश ने उनके खेत पानी से तर हो गए. किसानों का कहना है कि बारिश के चलते उनकी फसल अच्छी होगी.

बारिश से किसान खुश

रविवार को चंद घंटे की बारिश के संबंध में किसान ओम प्रकाश ने कहा यह बारिश खेतों के लिए अमृत के समान है. बिजली की समस्या से खेतों में पानी देने की परेशानी हो रही थी, पर बारिश ने पानी की समस्या को दूर कर दिया है. बारिश के चलते धान की फसल अच्छी होगी और खेतों में पानी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details