नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने जोर पकड़ा तो गौतमबुद्ध नगर जिला में भी किसानों के चेहरे खिल उठे. हालांकि, चंद घंटों की यह झमाझम बारिश नोएडा में कई जगहों पर परेशानी का सबब बन गई. कुछ देर की बरसात के चलते बहुत सी जगह जलभराव हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बरसात से नोएडा प्राधिकरण की मॉनसून की तैयारियों की भी कलई खुल गई. हर साल की तरह इस साल भी नोएडा प्राधिकरण को नालों की सफाई करनी थी, पर गिने-चुने नालों की सफाई हुई और खानापूर्ति कर छोड़ दी गई. इसके चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया.
इन सेक्टर में हुआ जलभराव
रविवार को चंद घंटे हुई झमाझम बरसात के कारण सेक्टर-15, नयाबास, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12 और सेक्टर-18 में जगह-जगह जलभराव हो गया. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को जलभराव के चलते सबसे ज्यादा परेशानी फिल्म सिटी से डीएनडी जाने वाले रोड पर हुई. यहां घुटने से ज्यादा जलभराव हो चुका था. ऐसे में गाड़ियां भी मुश्किल से किसी तरह पानी को चीरते हुए निकल रही थीं. दोपहिया वाहन तो यहां हांफते नजर आए.