दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हत्या और रंगदारी के मामले में वांछित 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए नोएडा पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में मेरठ एसटीएफ और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन मामलों में वांछित 25 हजारी इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने महिलाओं के जेवर लूटने वाले आठ टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है.

Wanted prize crook arrested in case of murder and extortion in noida
Wanted prize crook arrested in case of murder and extortion in noida

By

Published : Oct 8, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मेरठ एसटीएफ और ग्रेटर नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन मामलों में वांछित 25 हजारी इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के IIMT कट के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी के ऊपर करीब नौ मुकदमें एनसीआर क्षेत्र में दर्ज किये गए हैं, अब तक इसके द्वारा दर्जनों वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में जुटी हुई है.

थाना नॉलेज पार्क पुलिस और मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या, रंगदारी जैसे मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस, जिन्दा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इनामी अभियुक्त नवीन, थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है, इसके पास से पिस्टल 32 बोर, दो खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर और चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल सहित एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ IIMT कट से गिरफ्तार किया गया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव के राज सिंह नाम के शख्स की साल 2015 में हत्या कर दी थी.साल 2019 में मुजफ्फरनगर में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. इसके बाद साल 2020 में LNT रिफाइनरी पानीपत हरियाणा के तीन अधिकारियों का अपहरण कर रंगदारी वसूला, और अपने ही गांव भैसवाल में पवन हत्या काण्ड को अंजाम दिया. इसी साल अजय निवासी कटवाल को उसके ही गांव कटवाल में पीट-पीट कर मरवा दिया.

यह भी पढ़ें:-OLA Cab के ड्राइवर ने लिफ्ट देने से किया इनकार, जान से हाथ धो बैठा

साल 2020 में ही शराब के ठेके को लेकर हुए विवाद को लेकर आरोपी ने कटवाल गांव में ठेके पर आगजनी और फायरिंग कर दी थी, जबकि सुंदरा पहलवान को बर्थडे पार्टी में जहर देकर मार डाला था. उसी साल अपने ही गांव के राजू को शराब ने जहर दे दिया था, बाद में राजू के भाई रणवीर को भी शराब में जहर देकर मार दिया था. साल 2020 में ही धूमसिंह कटवाल के दोस्त के मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए नहर मे डुबाकर मारवा दिया.

साल 2021 में दिल्ली के सेक्टर 34 के आसपास बने डीडीए फ्लैट में रोहित की पानी में डूबाकर मौत कर दी थी. रोहित की लाश को थाना नालेज पार्क क्षेत्र में APJ इंस्टीट्यूट के सामने नाले मे फेंक दिया. ऐसे कई और भी गंभीर अपराध आरोपी द्वारा किये गये हैं. आरोपी पर थाना सदर गोहाना मे 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

यह भी पढ़ें:-मनीष गुप्ता हत्याकांड : पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने, जानिए हत्या वाली रात की पूरी कहानी

वहीं कंपनियों में काम करने वाली और मंदिर जाने वाली महिलाओं को अपने जालसाजी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने किया है, जिसमें आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए जेवर और बाकि सामान बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो गाजियाबाद जिले में सुनार का काम करते हैं. जो चोरी और लूट का सामान खरीदते हैं.


नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं के जेवर निकालवा कर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली दो कार, मोबाइल, जेवरात और नकदी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम सचिन और प्रज्वल वर्मा है. जो गाजियाबाद के रहने वाले हैं. यह दोनों ही आरोपी सुनार का काम करते हैं. एक की पीपी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है तो दूसरे की जगदंबा ज्वेलर्स के नाम पर दुकान है.

वहीं बाकि आरोपियों में अब्बास, मोहम्मद, मोहम्मद शाहिद, अफरोज, मोहम्मद नाजुर खान और हामिद अली दिल्ली के रहने वाले है. आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 59 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने के आठ टाप्स, एक सोने की लॉकेट, आठ कान के कुंडल, चांदी के तीन बिछुआ, चॉदी के चार अंगूठी, सोने के चार कंगन, गले की दो चैन, चार अंगूठी सहित अन्य ज्वेलरी बरामद हुई है. इसके अलावा इनके पास से छह मोबाइल फोन, 13 हजार 198 रुपये नकदी और घटना में प्रयोग की जाने वाली दो कार बरामद हुई है.


डीसीपी नोएडा राजेश यश ने बताया कि आरोपी हामिद और अफरोज मुख्य आरोपी है. यह सभी मिलकर दिल्ली एनसीआर में सुबह कंपनियों में ड्यूटी जाते समय और मॉर्निंग वॉक करते समय महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर जेवरात को तांत्रिक विद्या के माध्यम से दोगुना कर देने की बात कह उनका जेवरात उतरवा लेते थे. जेवरात अपने कब्जे में लेकर महिलाओं को बीस कदम आंख बंद कर चलने के लिए बोलते थे फिर मौके से जेवर लेकर फरार हो जाते हैं.


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किए जेवरातों को गाजियाबाद के सुनार सचिन वर्मा और प्रज्वल वर्मा के दुकान पर आधे दाम में बेच देते हैं. दोनों सुनार सचिन और प्रज्वल की भी गिरफ्तारी भी की गई है. इस गैंग द्वारा की गई घटनाओं को टप्पेबाजी के नाम से जाना जाता है. आरोपी अब्बास व मोहम्मद शाहिद दोनों कार के ड्राइवर हैं. सभी आठ आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में जेवरात, मोबाइल, पर्स बरामद किया गया है. आरोपी मंदिर और कंपनी के आसपास महिलाओं को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना सेक्टर 58 में धारा 420, 379, 411, 120 बी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details