दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव : तीन बजे तक नोएडा में 43%, दादरी में 49% और जेवर में 52.87 % मतदान - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

voting-in-noida-and-ghaziabad-in-first-phase-of-up-election
voting-in-noida-and-ghaziabad-in-first-phase-of-up-election

By

Published : Feb 10, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 4:35 PM IST

16:34 February 10

3 बजे तक मतदान

लोनी: 46.83,%

मुरादनगर: 48.%

ग़ाज़ियाबाद: 39.20%

साहिबाबाद: 37.76

मोदीनगर: 52.62%

कुल: 44.94℅

15:33 February 10

यूपी विधानसभा चुनाव: 2022

यूपी विधानसभा चुनाव: 2022- तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत-

नोएडा - 43

दादरी - 49

जेवर - 52.87

कुल मतदान प्रतिशत- 47.25

07:41 February 10

सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. लोग घरों से निकलकर बूथों तक जा रहे हैं. 10,000 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है. नोएडा के साढ़े 16 लाख से ज्यादा वोटर अपना विधायक चुन रहे हैं. सुबह नौ बजे तक 8.07 फीसदी वोटिंग हुई.

10,000 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है.

नई दिल्ली/नोएडा :विधानसभा निर्वाचन 2022 में पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह शुरू हुआ. ठीक 7 बजे लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वहीं पुलिसकर्मी भी भारी संख्या में जगह-जगह लगाए गए हैं, जिसमें 10,000 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है. सुबह मतदान करने वालों की स्थिति यह रही कि जो मॉर्निंग वॉक करने वाले हैं, खासतौर से सीनियर सिटीजन वह मतदान करने पहुंचे हैं. दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की संख्या बढ़ेगी इसकी उम्मीद लगाई जा रही है.


विधानसभा निर्वाचन 2022 के पहले चरण में आज मतदान करने लोग अपने घरों से निकले सुबह 7 बजे मतदान करने खासतौर से वह लोग देखे गए जो सीनियर सिटीजन हैं. मॉर्निंग वॉक करने के साथ ही लोग पहुंचे हैं. मतदान करने सुबह में लोगों की संख्या काफी कम देखी गई है. वही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साढ़े 16 लाख मतदाता 1840 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू, कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

नोएडा में कुछ जगहों पर रिबन काटकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने गए. वहीं पिंक बूथ भी बनाए गए हैं और लोग एक उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं, पर सुबह-सुबह के वक्त होने के चलते हल्की ठंड में लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं, दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या बढ़ने की आशंका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 10, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details