दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: स्कूल कार्यक्रम में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने की शिरकत - फाइनेंस ऐप

विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनकी संस्था और सुनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल मिलकर, ऐसे परिवार को सहायता देंगे जो मध्यमवर्गीय हैं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक तौर पर अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा नहीं दिला पाते.

Vivek Oberoi attended school program in greater noida
Vivek Oberoi attended school program in greater noida

By

Published : Feb 16, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सुनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय एक कार्यक्रम में पहुंचे. विवेक ओबरॉय ने यहां पर अपनी एक कंपनी फाइनेंस ऐप के बारे में बताया और इस संस्था के जरिए वह गरीब बच्चों के परिजनों की सहायता कर रहे हैं.

स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुए विवेक ओबेरॉय

मध्यमवर्गीय को मिलेगी सहायता

विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनकी संस्था और सुनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल मिलकर ऐसे परिवार को सहायता देंगे जो मध्यमवर्गीय हैं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण वह अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में शिक्षा नहीं दिला पाते.

यह संस्था ऐसे परिवारों के लिए मदद करती है, जो परिवार अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़वा सकते हैं. यह संस्था ऐसे परिवार को बच्चों के पढ़ाने के लिए 0% ब्याज पर फाइनेंस करती है. उनकी फीस बैंक के माध्यम से संस्था के माध्यम से जमा कराती है.

कार्यक्रम में हुए शामिल

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने स्कूल में चल रहे एक कार्यक्रम में भी शिरकत की और वहां आए सभी परिवार के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से मिलकर हाथ मिलाया. साथ ही उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. प्रोग्राम के दौरान उन्होंने स्कूल के नाम के गुब्बारे को हवा में शांति के प्रतीक के तौर पर उड़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details