नई दिल्ली/नोएडा :आम जनता का नेतृत्व करने वाले और अपने आप को जनता का हितैषी कहने वाले जब नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लग जाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि कहां तक नियम का पालन हो रहा होगा. ऐसा की कुछ देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद इंद्र प्रधान की कार रैली निकली गई. कार रैली में जहां एक तरफ यातायात के नियमों को ताक पर रखा गया. वहीं दूसरी तरफ उनके स्वागत में कोरोना महामारी के प्रोटोकाल की भी धज्जियां पूरी तरह से उड़ाई गई. नियमों का पालन कराने वाली पुलिस सभी जगहों से नदारद थी. सपा नेताओं की कार रैली और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नियमों को तोड़ने का जीता जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला. जब नेता बनने के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला के अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने रैली निकाली. यह रैली जनता के परेशानी का सबब बन गई. रैली का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया, जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार कमर कस रही है तो वही दूसरी ओर कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 प्रोटोकॉल और यातायात के नियमों को ताक पर रखकर उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.