दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दादरी नवीन सब्जी मंडी में उड़ीं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोग बेपरवाह - नवीन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन दादरी

नोएडा में कोरोना वायरस(corona virus in noida) के संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन(lockdown) भी खोला जा रहा है, लेकिन इसी बीच दादरी स्थित नवीन सब्जी मंडी(naveen vegetable market dadri) में लोगों खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां(social distancing violation) उड़ा रहे हैं. जिससे कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा फिर बढ़ने लगा है.

violation of corona protocol in naveen vegetable market in dadri noida
नवीन सब्जी मंडी

By

Published : Jun 4, 2021, 12:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:दादरी स्थित नवीन सब्जी मंडी(naveen vegetable market dadri) में लोगों खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां(social distancing violation) उड़ा रहे हैं और उनके चेहरे पर मास्क भी नहीं है. इस दौरान कोई पुलिसकर्मी सब्जी मंडी में नजर नहीं आ रहा है. सब्जी मंडी में जहां सैकड़ों लोग रोजाना सब्जी खरीदने पहुंचते हैं और करोड़ो का कारोबार होता है.

कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां

वहीं कोरोना वायरस(corona virus) से रोक थाम के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं. यहां न तो सैनिटाइजेशन की व्यवस्था(sanitization) है. ना लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही उनके चेहरे पर मास्क नजर आते हैं. जब इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई, तो मौके पर एसीपी समेत इंस्पेक्टर दादरी व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल(corona protocol) की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात कही.

कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे किराड़ी के लोग

मंडी के आढ़तियों का क्या है कहना

सब्जी मंडी में आढ़तियों का काम करने वाले लोगों का कहना है कि मंडी सुबह से दोपहर तक चलती है. हजारों लोग यहां खरीदारी करने के लिए आते है. हम लोग लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने के लिए कहते हैं, पर भीड़ अधिक होने के चलते लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते. जिससे एक दूसरे में कोरोना वायरस के संक्रामण के बढ़ने की संभावना बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details